Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

नम्बर कम आने पर छात्रों ने किया चक्का जाम

सुखपुरा(बलिया) : सेंट जेवियर स्कूल धरहरा के छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में कम अंक आने पर विद्यालय प्रशासन पर दोषारोपण करते हुए विद्यालय के सामने बुधवार को बलिया- सिकंदरपुर मार्ग पर चक्का जाम किया।जिससे आवागमन आधे घंटे तक बाधित रहा।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुखपुरा के आश्वासन पर कि विद्यालय प्रशासन से बात कर आप लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा,पर छात्रों ने चक्का जाम समाप्त किया।परीक्षाफल आने के बाद से ही छात्र आक्रोशित थे।छात्रों का कहना था कि विद्यालय द्वारा परीक्षाफल में काफी अनियमितता बरती गई है।जिन छात्रों को 95 प्रतिशत अंक मिलना चाहिए उन्हें 40 प्रतिशत अंक मिला है और 40 प्रतिशत वाले को 95 प्रतिशत अंक मिला है।निश्चित रूप से यह विद्यालय प्रशासन की कारगुजारी है।यह मेधावी छात्रों के साथ घोर अन्याय है।छात्रों ने आरोप लगाया कि जो शिक्षक जिन छात्रों को ट्यूशन पढ़ाते थे उन छात्रों का अंक तो बढ़ाकर बोर्ड को भेज दिया और शेष छात्रों को जैसे-तैसे अंक देकर बोर्ड को प्रेषित कर दिया। इसी को लेकर छात्र आक्रोशित थे और चक्का जाम कर दिया।चक्का जाम के आधे घंटे बाद सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुखपुरा गगन राज सिंह ने विद्यालय की प्रिंसिपल शुभ्रा अपूर्वा से बात कर छात्रों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया।प्रधानाचार्या का कहना था कि छात्रों की समस्याओं को बोर्ड के पास भेजा जाएगा।बोर्ड जो निर्णय करेगा उसके अनुसार विद्यालय कार्य करेगा। थानाध्यक्ष के इस आश्वासन पर कि आप लोगों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी आप लोग चक्का जाम समाप्त करें।तब छात्रों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।चक्का जाम करने वालों में अभिषेक,आकाश,विशाल,कृष्ण सिंह, अमित,आलोक,सिद्धार्थ आदि छात्र शामिल थे।

Dainik Anmol News Team