Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

शांति समिति की बैठक संम्पन्न

बैरिया, बलिया। स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी व क्षेत्रीय प्रधानों की बैठक उप जिला अधिकारी बैरिया अभय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिलाधिकारी ने बताया कि कोबिड 19 का पालन अवश्य होना चाहिए। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार पिछले वर्ष की भांति ही इस पर्व को घर पर ही मनाया जाय। वर्तमान गाइड लाइन में ताजिया निकालने की सख्त मनाही है। अभी इस मुहर्रम पर्व में काफी समय शेष है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये मां0 सुप्रीम कोर्ट के तेवर सख्त है। कोरोना की वेग पर आशा के अनुरूप सफलता मिलती है तो हो सकता है कि सरकार की गाइड लाइन में परिवर्तन हो और यह पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाय। आज बैठक करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि फिलहाल यह पर्व आप सभी पिछले वर्ष की तरह ही मनाएंगे। एसएचओ राजीव मिश्र ने उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगो से बैठक के माध्यम से अनुरोध किया कि मुहर्रम पर्व को सरकार द्वारा दी गयी गाइड लाइन व पिछले वर्ष की तरह शांति पूर्ण ढंग से मनाये।इस पर्व की तैयारी के लिये नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी व प्रधानों से ताजिये के रास्ते मे पड़ने वाले पेड़ की डाली व रास्ते पर किसी भी प्रकार का बिजली का तार का अवरोध ना हो इसके लिये आप सभी का सहयोग होना चाहिये। रास्ते की सफाई नाली तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों व तजियादारो से कहा कि रास्ते में किसी भी प्रकार का अवरोध नहीं होना चाहिए जहां जरूरत पुलिस विभाग की पड़ती है तो तत्काल हमें सूचित करें। उन्होंने ताजियादारो को बताया कि शासन की गाइडलाइन अगर बदलती है तो उससे भी आप सभी को अवगत करा दिया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्र के कोटवां प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता, मंगल सिंह, शकील खान, मनान, मुख्तार,अजीम,मु0 राजा,मैनुद्दीन,जलील,रियाज अंसारी,समसुद्दीन,अख्तर,मु0 मीनू,शमसाद सहित काफी संख्या में पीस कमेटी के सदस्य व क्षेत्रीय प्रधानगण उपस्थित रहे।

Dainik Anmol News Team