Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

लेखपाल रिश्वतखोरी मे गिरफ्तार

सुखपुरा(बलिया) : थाना क्षेत्र के हनुमानगंज चट्टी पर स्थित जन सेवा केंद्र से एक लेखपाल को वाराणसी की भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सदस्यों ने 15000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर सुखपुरा पुलिस को सौंप दिया।नरही थाना के कोटवां नारायणपुर गांव के निवासी अजेश कुमार राय पुत्र स्व रविशंकर राय की एक जमीन विश्वंभर पा मौजे में है।इलाकाई लेखपाल पूरन सिंह पूत्र एदल सिंह उसी जमीन में स्वामित्व योजना का सर्वे कर रहा था ताकि वहां पंचायत भवन बन सके।इसका प्रतिकार अजेश कुमार राय ने किया तो लेखपाल ने रिश्वत की मांग की।रिश्वत देने का दिन समय और स्थान मुकर्रर भी हो गया।इसकी सूचना अजेश कुमार राय ने वाराणसी एंटी करप्शन टीम को पहले ही दे दी थी।मंगलवार को अजेश राय ने हनुमानगंज चट्टी पर स्थित एक जन सेवा केंद्र पर मौजूद लेखपाल को जब 15000 रूपये रिश्वत के दिए तभी वहां एंटी करप्शन टीम के सदस्य पहुंच गए और उन्होंने रिश्वत लेते समय लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम में प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव,संतोष कुमार दीक्षित,नरेन्द्र कुमार सिंह,विजय नारायण प्रधान,पुनीत कुमार सिंह व सुनील कुमार यादव शामिल थे।लेखपाल हाथरस जिले के हाथरस सिटी के विद्या नगर के निवासी है।

रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार लेखपाल पूरी बांह के शर्ट में।साथ में एंटी करप्शन टीम वाराणसी के सदस्य।

Dainik Anmol News Team