Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

ड्रेज़िंग कार्य की प्रगति का निरीक्षण

बैरिया,बलिया। उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने गंगा और घाघरा में आने वाली सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत हो रहे ड्रेज़िंग कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया । बारिश के बीच पूरे राजस्व महकमे के साथ मंगलवार को उप जिलाधिकारी ने एनएच 31 के ठीक विपरीत गंगा नदी के उस पार स्थित तहसील बैरिया के राजस्व ग्राम पांडेयपुर पहुँचे। जहाँ पर ड्रेज़िंग की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी एवं अधिकारीगण से विस्तृत बातचीत कर प्रगति की जानकारी ली तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान कुछ किसानों से वार्ता के दौरान उप जिलाधिकारी बैरिया द्वारा उनसे अपील की गई कि समाजहित को स्वहित से ऊपर रखें ताकि ड्रेज़िंग के कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण हो सके। इस कार्य के पूर्ण हो जाने से हुक़ूम छपरा,रामगढ़ ,दुबेछपरा ,दयाछपरा के साथ साथ एनएच 31 को गंगा नदी की संभावित कटान से बचाया जा सके । मौक़े पर उपस्थित किसानों से बातचीत के दौरान उप जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा । इस मौक़े पर कटान से प्रतिवर्ष पीड़ित गंगा नदी के किनारे बसे ग्रामों के निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी बैरिया के समक्ष ये माँग रखी कि ड्रेज़िंग के इस कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि भविष्य में होने वाली जन-धन हानि को न्यूनतम किया जा सके । गंगा उस पार निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अभय सिंह के साथ नायब तहसीलदार रजत सिंह सहित क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team