Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

उपजिलाधिकारी बैरिया ने किया कटान बिन्दु का निरिक्षण

बैरिया,बलिया। नवागत उप जिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह द्वारा तहसील बैरिया में गंगा एवं घाघरा नदी के कारण आने वाली बाढ़ के उपशमन सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया गया । इस दौरान सर्वप्रथम गोपालपुर में गंगा नदी के संभावित कटान बिंदु का निरीक्षण किया गया। इसके बाद गोपालपुर ,दुबेछपरा ,दयाछपरा ,टेंगरही ,पांडेपुर एवं बहुआरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित बाढ़ चौकियों एवं शरणालयों का भी औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। घाघरा का जलस्तर बढ़ने से इससे होने वाले नुकसान व बचाव के सम्बंध में उक्त जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।इसके उपरांत स्थानीय तहसील सभागार में आवश्यक बैठक कर बाढ़ से सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उन्हें हर परिस्थिति में संवेदनशील रहते हुए बाढ़ सम्बन्धी तैयारियों को तीव्र गति देने का कड़ा निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि ऐसे संवेनशील मामलों में किसी तरह की लापरवाही कत्तई क्षम्य नही होगी। बैठक में खंड विकास अधिकारीगण,पशु चिकित्साधिकारी,सोनबरसा,कोटवां व मुरली छपरा के चिकित्साधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team