Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

एम्बुलेंस के चपेट मे आने से राजा की मौत

बलिया। बलिया-रसड़ा मार्ग पर स्थित पहाड़पुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात एंबुलेंस ने छः लोगों को रौंद दिया। स्‍थानीय लोगों के अनुसार हादसे में नरांव निवासी राजा भारती (22) पुत्र रामाशीष की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर है। हादसे से नाराज मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह सड़क जाम कर दिया।पुलिस और प्रशासन के लोगों ने जामकर्ताओं को समझाने की कोशिश किया। जाम करने वालों की मांग है कि पीड़‍ित परिवार को मुआवजा मिले। एम्बुलेंस चालक के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई हो।
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री घूरा राम की पुण्यतिथि कार्यक्रम से शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे लोग अपने घर लौट रहे थे। कुछ लोग पैदल तो कुछ सायकिल से थे।इस दौरान बलिया से मऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट एम्बुलेंस उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गयी।हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।आनन फानन सभी घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र चिलकहर ले जाया गया, जहां से राजेश (25), देवेन्द्र यादव (30), अनीस यादव (26), मुकेश कुमार (26) निवासी अमदौर, राजा (22) निवासी नरांव व हृदयानंद यादव (35) निवासी पहाड़पुर को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से राजेश व राजा को मऊ रेफर कर दिया गया।मऊ ले जाते समय राजा भारती की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे संवरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने एंबुलेंस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया।

Dainik Anmol News Team