Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

पेट्रोल पंप पर आग लगने से अफरा तफरी मच गई । पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की सतर्कता व सूझ बूझ से फायर फाइटिंग सिस्टम का समय रहते प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया गया

बैरिया( बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज के सामने स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर बुधवार की सुबह लगभग दस बजे के करीब अचानक पेट्रोल पंप पर आग लगने से अफरा तफरी मच गई । पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की सतर्कता व सूझ बूझ से
फायर फाइटिंग सिस्टम का समय रहते प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया गया जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। कर्मचारियो द्वारा त्वरित कारवाई से आग पर समय रहते काबू कर लिए जाने से बहुत बड़ी घटना टल गई। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार इंटर कॉलेज बैरिया के मुख्य द्वार के ठीक सामने बीर बाबा किसान सेवा केंद्र बैरिया में पेट्रोल पंप है। बुधवार की सुबह काफी संख्या में गाड़ियां तेल लेने के लिए इकट्टी थी जिसमे एक ट्रैक्टर भी था। तेल लेने के बाद ट्रैक्टर ज्योही आगे बढ़ा कि उसके पीछे लगे जुताई वाले हल से आगे निकलते समय अचानक पम्प मशीन में जोर से धक्का लग गया जिससे पम्प की ट्राली उखड़ गई और देखते ही देखते उसमे आग लग गई। इसके बाद जो जहां था वही से कोई अपनी गाड़ी लेकर भाग रहा था तो कोई गाड़ी छोड़कर भागने लगा। एकाएक वहां ट्रैक्टर के धक्के से पेट्रोल मशीन के उखड़कर गिरने व उसमें आग लगने से वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लेकिन पेट्रोल पंप के कर्मचारियो की तत्परता व सूझ बूझ से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया । इसमे कोई हताहत नही हुआ और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई ।
पंप पर रखे अग्निशमन यंत्र को उठाकर कर्मचारी इस यंत्र की मदद से आग को समय रहते फैलने से रोक कर बुझा दिया गया। घटना की जानकारी होने पर आस-पड़ोस के लोग काफी संख्या में एकत्र हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कर्मचारी सतर्कता नहीं दिखाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Dainik Anmol News Team