Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

कुल आठ ब्लॉकों में निर्विरोध निर्वाचन, नौ पर मतदान आज


बलिया।ब्लाक प्रमुख पद के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया में शुक्रवार को नाम वापसी के बाद चिलकहर और नवानगर में भी ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए। प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने से उनका रास्ता साफ हो गया। अब तक कुल आठ ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शनिवार को नौ ब्लाकों पर मतदान कराया जाएगा। सुबह 11 बजे से दिन में तीन बजे तक मतदान होगा और उसके बाद परिणाम आने तक मतगणना का कार्य किया जाएगा।
वापसी के दौरान शुक्रवार को चिलकहर और नवानगर में एक-एक उम्मीदवारों ने पर्चा वापस ले लिया। इससे चिलकहर में सपा के अनुराग गर्ग और नवानगर में भाजपा के केशव प्रसाद चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इसके पूर्व बृहस्पतिवार को छह ब्लॉकों में एकल नामांकन होने से वहां के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। शुक्रवार को देर शाम जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सभी आठ निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को प्रमाण पत्र दिया। डीएम ने जिन निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रमुखों को प्रमाण पत्र दिया, उनमें विकास खण्ड दुबहड़ की रीता सिंह पत्नी देवनारायण उर्फ पुना सिंह, बैरिया की मधु सिंह पत्नी राकेश सिंह, मुरली छपरा के कन्हैया सिंह, विकास खण्ड पंदह के राघवेन्द्र यदुवंशी, नवानगर के केशव चौधरी, गड़वार के अतुल प्रताप सिंह, चिलकहर के आदित्य गर्ग, बेरुआरबारी के चंद्रभूषण सिंह शामिल हैं। जिलाधिकारी ने प्रमाणपत्र देने के बाद सभी निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को बधाई शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व, नाम वापसी का दिन होने के कारण जिले के 17 ब्लॉक मुख्यालयों में गहमागहमी का आलम रहा। प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि पल-पल की गतिविध पर करीब से नजर बनाएं रहे। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।

Dainik Anmol News Team