Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

मांझी पुलिस ने पकड़ा पांच सौ एक्कावन लीटर अवैध शराब

बैरिया, बलिया। मंगलवार की सुबह मांझी थाना पुलिस ने जय प्रभा सेतु के अंतिम छोर बलिया मोड़ से शराब से भरी एक पिकअप वाहन सहित चालक को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। मांझी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बैरिया की तरफ से दिल्ली नम्बर की एक पिकअप वाहन आ रही थी जिसे देखकर पुलिस ने चालक से वाहन रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक पिकअप को लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे आगे से घेराबन्दी कर पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसके अंदर से कार्टून में पैक करीब 551 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।गिरफ्तार चालक उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के कुतुबपुर गांव निवासी किशन लाल का पुत्र विपिन कुमार बताया जाता है। पूछ -ताछ के दौरान चालक ने बताया कि उक्त शराब का खेप दिल्ली से लेकर वह चला था जिसे छपरा में डिलेवरी करना था। गिरफ्तार चालक से पूछ-ताछ कर पुलिस असली तस्कर को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है।।

जय प्रभा सेतु स्थित बार्डर से आयेदिन बिहार पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब की बरामदगी कही ना कहीं बार्डर के चांद दियर पुलिस की पुलिसिंग पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि बार्डर की पुलिस अगर सक्रिय रहती तो जो शराब की बरामदगी बिहार बार्डर के बलिया मोड़ पर हो रही है वह यूपी बार्डर की चांद दियर पुलिस के चेक पोस्ट पर होता। इससे जाहिर होता है कि बार्डर पुलिस की सक्रियता जय प्रभा सेतु के चेक पोस्ट पर न के बराबर है।

Dainik Anmol News Team