Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

विनोद सिंह के मांग पर त्वरित निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

बैरिया,बलिया। इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के पत्रक पर अपर जिलाधिकारी राम आसरे ने डिप्टी कलेक्टर गुलाब चंद्रा को बैरिया तहसील के नोडल अधिकारी नियुक्त कर उपरोक्त मामले का निस्तारित करने को कहा है। इस आदेश के बाद कटान पीड़ितों में आशा की किरण जगी है कि जिले का तेज तर्रार अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने से उम्मीद बंधी है कि शायद अब हमें न्याय मिल सके। इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने अपने पत्रक में अपर जिलाधिकारी से चार सूत्रीय मांग किया है।जिसमे ग्राम सभा केहरपुर,गोपालपुर,बहुआरा को शासनादेश के तहत बसाया जाय। चाँददियर में आवंटित जमीन पर इम्ब्राहिमाबाद नॉवबरार के कटान पीड़ितों को कब्जा दिलाया जाय, इम्ब्राहिमाबाद उपरवार के भूमिहीनों को जमीन पर कब्जा दिलाकर उन्हें बसाया जाय। 2020 में हुये जलभराव से हुये नुकसान का संबंधित किसानों को मुआवजा दिलाया जाय तथा ग्राम सभा सोनबरसा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खरीदी गयी जमीन पर अवैध कब्जा धारियों से जमीन मुक्त कराई जाय या उन्हें ही जमीन का पट्टा देकर स्थाई तौर पर बसा दिया जाय। उपरोक्त मांगो के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बैरिया को प्रतिलिपि भेज कर निर्देशित किया है कि नोडल अधिकारी नामित किये गये डिप्टी कलेक्टर गुलाब चंद्रा को सहयोग करें। वही नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें।

Dainik Anmol News Team