Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

पत्रकार से विवाद के बाद अधिकारीयों की निंद खुली

बैरिया(बलिया)।दोकटी थाना क्षेत्र के सत्तीघाट भुसौला एवं शिवपुर घाट पर सोमवार की दोपहर मे  उपजिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक एवं क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार  तिवारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सत्ती घाट भुसौला पर डम्प पड़ी एक नाव बालू पकड़ी और  मौके से ही खनन अधिकारी को फोनकर घाट पर डम्प बालू को कानूनी कार्यवाई करने का निर्देश दिया ।
  बता दे की बिहार स्थित महुली पीपा का पुल खुलने के साथ ही बिहार के  कोई लवर से जल मार्ग द्वारा बड़ी बड़ी नावों पर लाल बालू लादकर आने कि आवक तेज हो गयी थी प्रत्येक दिन क्षेत्र के गंगा घाटो पर दर्जनो नाव सुबह शाम  आने लगी ।घाटो पर नाव के आते ही सड़को पर पचासों ट्रैक्टरों के दौड़ने की  गड़गड़ाहट चालू हो जाता जिससे आम लोगो का रास्ता चलना भी दूभर हो जाता । क्षेत्रीय लोगो की  शिकायत पर अधिकारी द्वय ने घाटो पर छापेमारी कर सत्ती घाट पर एक नाव डम्प बालू को पकड़ा  । उपजिलाधिकारी प्रशान्त नायक ने बताया की सत्ती घाट पर लगभग एक नाव बालू  डम्प पड़ी मिली जिसके सम्बन्ध मे खनन अधिकारी को कानूनी कार्यवाही करने के लिए बता दिया गया है।

Dainik Anmol News Team