Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

जयप्रभा सेतु पर आवागमन प्रारंभ, विधायक के प्रति लोगों ने जताया अभार

बैरिया ।यास तुफान का असर उत्तर प्रदेश  के बलिया में व्यापक रूप से देखने को मिला। लगातार बारिश के चलते गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग पर बलिया से बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु का एप्रोच रोड कट गया था। स्थानीय विधायक के एक्शन पर करीब 50  घंटे बाद आवागमन बहाल हो सका। 
यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु पर 50 घंटे बाद आवागमन बहाल हो गया। भारी वर्षा होने के कारण सेतु के यूपी सीमा का एप्रोच बृहस्पतिवार की देर रात धंस गया था।  इसकी जानकारी होते ही विधायक सुरेंद्र सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों को बुलवाया और विधायक के कवायद पर ही शनिवार को एप्रोच मरम्मत का काम शुरू हो गया। शनिवार की देर रात में मरम्मत कार्य होने पर करीब 50 घंटे बाद आवागमन बहाल हो गया।

Dainik Anmol News Team