Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सरकारी विदेशी शराब दुकान के गोदाम से लगभग 10 लाख रुपए की 182 पेटी अवैध शराब बरामद

बैरिया( बलिया)। पुलिस कप्तान डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में शनिवार की देर शाम उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में दोकटी पुलिस ने सरकारी विदेशी शराब दुकान के गोदाम से लगभग 10 लाख रुपए की 182 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेने के साथ ही उक्त ठेके के दुकान से गिरफ्तार चार लोगों को सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया।
दोकटी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि अंग्रेजी शराब दोकटी की लाइसेंसी दुकान की आड़ में बलिया के अन्य ठेके से शराब मंगाकर दुकान के पीछे गोदाम में रखा जाता था। जहां से रात्रि के अंधेरे में बिहार भेजकर अधिक दामों में बेचा जाता था। बरामद किये गये शराब में रॉयल स्टैग 23 पेटी, रॉयल चैलेंजर 16 पेटी, मैकडॉवेल 14 पेटी, एट पीएम 8 पेटी, एट पीएम फ्रूटी 109 पेटी, रेड रेसियन 12 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गई है। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि अनुज्ञप्तिधारी से उक्त शराब का कागजात मांगा गया तो दिखाने में असमर्थता जताई। कड़ाई से पूछताछ करने पर जितेंद्र ने बताया कि उक्त अवैध शराब बलिया चौक स्टेशन रोड रिटेल शॉप का है जिसे मैं वहां से ख़रीकर अपनी लाइसेंसी दुकान के मार्फत मंगाकर सेल्समैनों के सहारे दूसरे गोदाम में रखता था। अपने सेल्समैन के जरिए ऊंचे दाम पर बिहार में बेचता था।उन्होंने बताया कि इस मामले में गुदरी सिंह टोला निवासी जितेंद्र कुमार सिंह, दलकी नंबर एक निवासी दिनेश सिंह, दोकटी निवासी हरे राम सिंह, रामपुर महावल निवासी मनीराम सिंह को आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जारही है।

Dainik Anmol News Team