Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

डाकघर में ग्राहकों को पैसा निकालना एवं जमा करना एक बड़ी समस्या

बैरिया (बलिया)। स्थानीय डाकघर में ग्राहकों को पैसा निकालना एवं जमा करना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है।
बता दें कि बैरिया डाकघर में विगत ग्यारह मई से किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन इंटरनेट फेल होने के कारण नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर कोविड़ 19के संकट एवं शादी विवाह के समय में पैसा नहीं निकल पाने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दया छपरा निवासी बुजुर्ग वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि मैं विगत तेरह दिन से डाकखाना का प्रतिदिन चक्कर लगा रहा हूँ। परंतु हर रोज लिंक खराब होने की बात बताकर अगले रोज आने की बात पोस्टमास्टर द्वारा कही जाती है। शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद घर मे तय तिथि पर शादी के लिये जरूरी सामानों की खरीदारी करने वास्ते पैसों की जरूरत होने से प्रतिदिन इस आस में डाकखाना पर समय से पहुंच जाता हूँ कि शायद आज पैसे की निकासी हो जायेगी। परंतु डाक विभाग के कर्मचारियो से स्पष्ट उत्तर नही मिल पाने के कारण मन व्यथित हो जारहा है कि अवसर व आपदा के लिये रखा गया अपना पैसा भी जरूरत के वक्त नही मिल पा रहा है। ऐसे सैकड़ो लोग प्रतिदिन डाकखाना बैरिया का गणेश परिक्रमा लगा रहे है। किसी के घर शादी विवाह तो किसी के घरवालो की चिकित्सा तथा किसी को अपनो की अन्तयेष्टि के लिये पैसों की नितांत आवश्यकता है। इस संबंध में उप डाकपाल राजकुमार सिंह का कहना है कि इंटरनेट की तकनीकी कारणों से लेन देन नहीं हो पा रहा है। इसकी सूचना बीएसएनएल एवं डाक विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इमरजेंसी वाले कुछ ग्राहकों का लेन-देन दुसरे शाखा से कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्रीय डाकखाना के ग्राहकों ने स्थानीय स्तर पर आये दिन ग्राहकों से दुर्व्यवहार,लेनदेन में भारी असुविधा के प्रति डाक विभाग के जिला अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुये गोपनीय ढंग से विभागीय जांच की मांग जनहित में की है।

Dainik Anmol News Team