Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

विपणन व्यवस्था नही सुधरा तो बैठेंगे धरने पर…

बैरिया।बलिया जिले के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी अदिति सिंह पर किसानों के प्रति संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। क्षेत्र के सरकारी गेंहू क्रय केंद्रो पर व्याप्त दुर्व्यवस्था व किसानों को होने वाली परेशानी के लिए जिम्मेवार हैं। विधायक ने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद बेलहरी में साधन सहकारी समिति पर गेहूं क्रय शुरू नहीं हो पा रहा है
विधायक का कहना है कि सोनबरसा में भी केवल कुछ विशेष लोगों की ही खरीदारी हो रही है। किसान यहां परेशानी का सामना कर रहे हैं। मंगलवार को बैरिया में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सोमवार को जिलाधिकारी से बातचीत के बाद पूरे प्रकरण को लेकर आयुक्त आजमगढ़, प्रमुख सचिव खाद्य व रसद तथा प्रमुख सचिव कृषि से बात की
उन्होंने आग्रह किया है कि सभी किसानों से सुविधा जनक तरीके से गेहूं की खरीदारी शुरू कराई जाए। दो दिन के अंदर अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो जिलाधिकारी के बंगले के सामने धरने पर बैठूंगा। मेरे लिए मेरे क्षेत्र की जनता ही सब कुछ है और जनता के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं।

Dainik Anmol News Team