Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

खेजुरी के बहेलिया मे खुनी संघर्ष, रिटायर्ड जेई की मौत,प्रधान समेत नौ पर मुकदमा दर्ज

खेजुरी । थाना क्षेत्र बसवरिया के पूर्वा बहेलिया में चुनावी रंजिश को लेकर सोमवार की रात वर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान के बीच खूनी संघर्ष हो गया ।जिसमें एक पक्ष के लोगों को काफी चोटें आई हैं। इसमे एक अवकाश प्राप्त जेई की मृत्यु हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामजन्म यादव उम्र 75 वर्ष के द्वारा कल दिन में अपने खेत में मिट्टी डाला गया था, जिसे पाटा जा रहा था उसी समय वर्तमान प्रधान श्रीकांत यादव कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तथा राम जन्म से कहने लगे कि तुम मिट्टी नहीं डाल पाओगे, अगर ऐसा करते हो तो इसका अंजाम बुरा होगा। इतना कहने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाठी डंडा से राम जन्म एवं उनके साथ उनके घर के लोगों प्रदीप और सुशांत पर जानलेवा हमला कर दिया गया। उक्त घटना में रामजन्म यादव को गंभीर चोटें आई जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई । उनके साथ उनके घर के सुशांत ,प्रदीप व ज्ञान प्रकाश यादव को भी काफी चोट आई। जिन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए गोरखपुर एम्स अस्पताल में भेज दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है संबंधित प्रकरण में थानाध्यक्ष खेजुरी सूचना के पश्चात तुरंत मय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के शव को अपने कब्जे में प्राप्त किया तथा पंचनामा के लिए थाने लाए जहां से पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया ।पुलिस ने जंगबहादुर यादव की तहरीर पर प्रधान श्री कांत यादव ,राघवेंद्र प्रताप,मानवेन्द्र प्रताप पुत्रगण श्रीकांत समेत 9लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इसमे से पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dainik Anmol News Team