Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

गंगा का कटान रोकने के लिए युद्ध स्तर पर हो रहा है काम

बैरिया (बलिया ) ग्राम पंचायत गंगापुर में सिंचाई विभाग के बाढ़ खण्ड के द्वारा 10 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे तीन स्परो पर कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ हो गया है । विभागीय अधिकारियों का दावा है कि स्परो का निर्माण बाढ़ और बरसात के पूर्व हो जाएगा ।लेकिन स्थानीय लोगों में बिभाग के पिछले साल के कार्य पद्धति को देखते हुए संसय बना हुआ है ।कि कार्य समय से पूर्व पूर्ण हो जाएगा । उलेखनीय है । कि गंगा के कटान से एनएच 31सहित रामगढ़ व उत्तर तरफ बसे लाखों की आबादी को बचाने हेतु स्परो का निर्माण व गंगा की धारा को मोड़ने के लिए 30 करोड़ की लागत से गंगा पार पचरुखिया से लेकर दुबे छपरा तक लगभग 4 किमी का कार्य समय से पूर्ण होने की संभावना है ।बतादें की अब तक गंगा के कटान से मझौवा पचरुखिया , नरायनपुर , हुकुम छपरा , दुर्जनपुर , मीनापुर ,चौबे छपरा ,शाहपुर, गंगौली ,श्री नगर, उदई छपरा को बचाने हेतु करोड़ो रूपये खर्च होने के बावजूद गंगा में विलीन होने से सरकार और प्रसासन नही रोक सका । इसके बाद शासन द्वारा कटान पीड़ितों को भूमि खरीदकर बसाने की प्रकिरिया प्रारम्भ की गई जिसमें 437 लोगों को पुनर्वासित किया गया । वही गंगापुर , केहरपुर , उदई छपरा के लोगोंको को आवासीय भूमि का आवंटन नही हो सका । जिस कारण गंगापुर से लेकर दुबे छपरा तक बेघर लोग एनएच 31 सड़क के पटरियों पर शरणागत है । उक्त कटान रोधी कार्यो के प्रति स्थानीय जनता आशांवित है कि अब लाखों की आबादी को बाढ़ व कटान से स्थायी सुरक्षा मिल जाएगी । लेकिन सबकुछ गंगा मैया के रुख पर ही निर्भर है । अबतक करोणों रुपया खर्च होने के बावजूद सैकड़ो ग्रामों का स्तीत्व गंगा के कहर से नही बच्च सका । आगे भविष्य में क्या होगा कहना मुश्किल है। वही दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों , बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह का दावा है कि कटान रोधी कार्य पूर्ण होने के बाद कटान से स्थायी निजात मिल जाएगी ।

Dainik Anmol News Team