Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

ग्यारह गाय व दस साड़ बरामद

बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांद दियर पुलिस ने आजमगढ़ से ट्रक में क्रूर तरीके से लादकर 11 गाय व 10 साड़ को लेकर बिहार के रास्ते बंगाल जाते समय शनिवार को मांझी के जयप्रभा सेतु के निकट एक लाइन होटल के सामने से बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। वही ट्रक चालक व तस्कर ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस अज्ञात ट्रक मालिक, ट्रक चालक व पशु तस्करो के खिलाफ गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गोवंशो को ट्रक समेत कब्जे में ले लिया है।
बताया जाता है कि लंबे समय से जयप्रभा सेतु व महुली पीपा पुल के रास्ते बिहार होते हुए गोवंशो को तस्कर बंगाल के बूचड़खानो में वध के लिए आये दिन भेजे जाते हैं। बैरिया पुलिस लगातार ऐसे तत्वों के खिलाफ कारवाई करती रही है। शनिवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक मे लाद कर 11गाय व 10 साड़ पशु तस्कर जयप्रभा सेतु के रास्ते बंगाल ले जा रहे हैं। पुलिस ने बिना समय गवाएं जयप्रभा सेतु के निकट घेराबंदी कर ट्रक को रोकवाया। ट्रक रुकते ही चालक व तस्कर दूसरे ट्रक के आड़ लेकर उतर कर भाग जाने में सफल रहे । पुलिस वालों ने देखा कि ट्रक में क्रूरता पूर्वक 11 गाय व 10 साड़ लदे है।जिसमें एक गाय व एक सांड ट्रक में ही मर गये है ।चौकी इंचार्ज चांद दियर सूरज सिंह ने बताया की ट्रक को थाने ले जाकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मरे हुये गाय व सांड को पोस्टमार्टम के बाद उसे दफना दिया जाएगा। जबकि शेष गोवंशो को कस्बा स्थित गौशाला भेजवाया जाएगा।चौकी इंचार्ज के अनुसार पशु तस्करों और ट्रक मालिक को चिन्हित करने का कार्य जारी है ।जल्दी ही संबंधितो की गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी।

Dainik Anmol News Team