Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

मुरलीपुरा ब्लाक में अभी तक नहीं खुला गेहूं क्रय केंद्र, किसान है परेशान


बैरिया बलिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मुरलीछपरा ब्लाक में गेहूं क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार ने घोषणा की थी कि एक अप्रैल से ही गेहूं क्रय केंद्र खुल जाएगा। जहां किसान अपना उपज का गेहूं निर्धारित दर 1975 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं विक्रय कर सकते हैं। परंतु विभागीय लापरवाही के चलते 8 मई तक मुरलीछपरा ब्लाक में निर्धारित दो क्रय केंद्र सोनबरसा एवं लालगंज के टोकन कटाकर किसान क्रय केंद्र नहीं खुलने से दर दर भटकने को मजबुर है। कर्णछपरा निवासी गुड्डू सिंह, बाजिदपुर निवासी दिलीप सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, अजीत सिंह, विपीन सिंह सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि यदि क्रय केंद्र नहीं खुलेगा तो हम लोग मजबूरन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस सम्बन्ध में नायब तहसीलदार रजत सिंह से पुछे जाने पर बताया कि सुतली,बोरा, सिलाई के लिए धागा जरनेटर, एवं पालदार, मजदूर ठीकेदार द्वारा आवंटित कराएं जाते हैं। लेकिन अंतिम समय ठीकेदार के काम नहीं करने के कारण क्रय केंद्र खुलने में देर हो गया है। लेकिन आने वाले दो तीन दिनो में सोनबरसा एवं लालगंज दोनों केंद्र खुल जाएगा। आवंटित टोकन क्रम के अनुसार सभी किसानों का गेहूं क्रय किया जाएगा।

Dainik Anmol News Team