Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

लाकडाउन का सख्ती से पालन हो

बैरिया । सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में सुबह 6 बजे से 11 बजे के बाद भी दुकानदारों द्वारा दुकान का शटर खोलकर सामानो की बिक्री धड़ल्ले से किये जाने से स्थानीय प्रशासन काफी सख्त दिखा। शुक्रवार को नायब तहसीलदार रजत सिंह व प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद तिवारी ने रानीगंज बाजार पहुँचकर समयावधि के बाद खुली दुकानों को सख्ती से बंद कराया। नायब तहसीलदार ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगो को सख्त चेतावनी देते हुये कहा कि बेवजह घर से ना निकले,जरूरत होने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। जरूरत का सामान तय समयावधि के दौरान ही खरीदारी कर लें। व्यापारियों से विशेष निवेदन करते हुये नायब तहसीलदार रजत सिंह ने कहा कि आप सभी भी सरकार द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन का पालन करें अन्यथा जुर्माना और जेल जाने के लिये भी तैयार रहें। उन्होंने अपने संबोधन में पिछले वर्ष लॉक डाउन के दौरान किये गये कारवाई की भी याद दिलाई। कहा कि आप सब सहयोग करें, सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें । पुलिस प्रशासन के सख्त तेवर देखकर बाजार में बेवजह घूमने वाले लोग उल्टे पॉव भागते देखे गये। पुलिस की सख्ती देख अधिकांश दुकानदार अपने दुकानों का ताला बंद कर घर के अंदर चले गये। वही कुछ दुकानदार दुकान का फाटक अंदर से सटाकर पुलिस के वापस जाने का इंतजार में पकड़े जाने के बाद माफी भी मांगते देखे गये। ऐसे लोगो को सख्त चेतावनी के साथ छोड़ा गया कि अगली बार पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ जेल भी भेजा जायेगा।

Dainik Anmol News Team