Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डियूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों पर न हो कोई कार्यवाही – आशुतोष सिन्हा

बलिया । स्नातक खण्ड वाराणसी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने वाराणसी , चन्दौली , गाजीपुर , जौनपुर , भदोही , मिर्जापुर ,सोनभद्र व बलिया के जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने डियूटी से अनुपस्थित रहे शिक्षक , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही न किया जाय ।
स्नातक एम0 एल0 सी0 श्री सिन्हा ने अपने पत्र में अनुपस्थित कर्मचारियों को कोविड-संक्रमण अथवा अन्य रोगों से ग्रसित होने का हवाला देते हुए कहा है कि महामारी के इस आपात काल में उन्हें मानसिक उत्पीड़न अथवा हतोत्साहित करने के बजाय उनका सहयोग व आत्मबल देने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिवेश में सभी शिक्षक व अन्य कर्मचारियों का उत्साहवर्धन एवं उनकी मानसिक दृढता को और अधिक सुदृढ करने में हमारा नैतिक सहयोग की जरूरत है । उन्होंने अपने पत्र की प्रतिलिपि मण्डलायुक्त वाराणसी , विंध्याचल व आजमगढ़ को भी भेज कर कर्मचारियों पर अनावश्यक कार्यवाही रोकने की अपील की है ।

Dainik Anmol News Team