Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

आग से करीब दो सौ बिगहा गेहूँ की फसल जल कर राख,झोपड़ी भी जली,युवाओं के प्रयास से पाया गया आग पर काबू, दमकल घण्टों बाद पहुंची

बेरुआरबारी । खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्बर, बहेलिया, तारडीला गांव होते हुए सुखपुरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनौती में सोमवार को लगी आग से लगभग दर्जनों किसानों की दो सौ बिगहा से अधिक खेेतों में गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। दोपहर का समय और तेज हवाओं से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। आग इतनी भयावह थी कि आधे घण्टे तक मनियर बेरुआरबारी मुख्य मार्ग बाधित हो गया। कोई भी वाहन भीषण गर्मी व तपिश के बीच सड़क पार नहीं कर पा रहे थे। पूरा क्षेत्र काले धुआं के अंबार से पट गया था। आग और धुआं देखकर आसपास के गांव से हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग के समीप जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी। देखते ही देखते करम्बर, बहेलियां, तारडिला, धनौती के दर्जनों किसानों की खड़ी फसल और खलिहान में रखे बोझ जलकर राख हो गए। आग ने करम्बर निवाशी केदारनाथ सिंह की तीन झोपड़ी और एक भूसे का खोप, नरेश चन्द्र सिंह और स्वतंत्र कुमार सिंह के चार चार बिगहा खड़ी गेहूं की फसल, रामनरायन सिंह की 12 बिगहा फसल, नरायन सिंह का डेढ़ बिगहा, गोपाल सिंह का डेढ बिगहा, राजकिशोर सिंह का पांच कट्ठा, दिलीप सिंह, रामायण सिंह, भोला सिंह, नरेश सिंह, राजेश सिंह, राजन सिंह का गेहू भूसा खोप, मड़ई जल गई। वहीं, तारडीला निवासी पारसनाथ सिंह का दो एकड़ खड़ी गेहू की फसल जल कर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के लिए लोगों ने फोन किया, लेकिन जब तक गाड़ी मौके पर पहुंची, सब कुछ जल कर राख हो चुका था। करमर व अन्य गांव के सैकड़ो युवाओं ने आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाल कर ग्राम सभा धनौती के समीप किसी तरह घण्टो बाद आग पर काबू कर लिया। तब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आ गयी। अग्नि समन के गाड़ी को देख क्षेत्र के किसान आग बबूला हो गए। क्षेत्र के लोगो ने शासन प्रशासन से सभी पीड़ितों को तत्काल प्रभाव से मदद देने की अपील की है।

Dainik Anmol News Team