Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

वाराणसी जाने वालो के लिए है यह खबर..

वाराणसी। कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लगाई है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने जिले के सभी सीमाओं को सील कर चेक पोस्ट बनाए हैं। जिले में बनाए गए इन चेक पोस्ट पर बेवजह वाराणसी आने वालों को शहर में प्रवेश से रोका जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़ दूसरे जिलों से बेवजह वाराणसी आने वाले लोगो को जिले में प्रवेश से रोकने के लिए 9 चेक पोस्ट बनाए गए है। इन चेक पोस्ट पर पुलिस की टीम चेकिंग के बाद ही लोगो को शहर में प्रवेश की अनुमति देगी। बेवजह वाराणसी आने वालों को इन चेक पोस्ट से वापस भेजा जाएगा।

चेक पोस्ट किए है तैयार 
पुलिस कमिश्नर से आदेश के बाद अलग- अलग जिलों से वाराणसी शहर को जोड़ने वाले 9 प्रमुख मार्ग वाराणसी- गाजीपुर रोड पर लेढुपुर,चंदौली रोड पर पड़ाव सुजाबाद,आजमगढ़ रोड पर रिंग रोड अंडरपास,मिर्जापुर के भींटी चौकी,चंदौली रोड पर पररिया,जौनपुर रोड पर भेल कम्पनी,प्रयागराज रोड पर पीएसी भुल्लनपुर गेट,अखरी पर कंदवा तिराहा और डाफी रोड पर डाफी चौकी पर चेक पोस्ट बनाया गया है।

Dainik Anmol News Team