Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बाढ़ निरोधक कार्यो का विभागीय अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, और बंधे पर से दुकानदारों को हटने का दिया निर्देश

बलिया – जिले के सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर के रामगढ़, चौबे छपरा , रामगढ़ में गंगा के कटान से एनएच 31 सड़क के बचाव के लिए हो रहे बाढ़ निरोधक कार्यो का विभागीय अधिकारियों ने शनिवार को मोटरसाइकिल से औचक पहुचकर स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान अवर अभियंता प्रसांत गुप्ता , जावेद अहमद , ने कार्यदायी ठेकेदार से पूछताछ कर धीमी गति से हो रहे कार्यो से असन्तोष जाहिर किया । और और ठेकेदारो से कहा कि कार्यो में तेजी लाए ताकि 31 मई तक मानक के अनुरुप बचाव कार्य पूरा हो सके । इस दौरान अधिकारियों ने बचाव कार्य से सटे एनएच के सटे बंधे पर छोटे छोटे रोजगार करके अपनी जीविका चलाने वाले दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानों को तत्काल बंधे से हटाने को कहा । ताकि बाढ़ निरोधक बचाव कार्य को पूरा करने के लिए पत्थर बोल्डर गिराया जा सके । इस दौरान दुकानदारों ने अधिकारियों से जल्दी ही अपनी अपनी दुकानों को हटा लेने की बात कही ।

Dainik Anmol News Team