Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बांसडीह थाना के अछुही मे लाखो की चोरी

बांसडीह।छत के सहारे आंगन में उतरे चोरों ने ग्राम सभा जानपुर मुड़ियारी के अछुहीं गांव में लाखों के जेवर व नकदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया।बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अच्छुहीं निवासी रमाकांत तिवारी अपने बेटे अजय तिवारी की शादी 24 अप्रैल को होनी है। उसके लिए सब तैयारी में थे।शुक्रवार की रात परिवार के सभी महिलाएं अपने कमरें सोने चली गयीं तथा दिलीप तिवारी पुत्र रामाकांत तिवारी आई पी एल क्रिकेट देखने के बाद लगभग रात बारह बजे अपने कमरे में सोने चले गए।रात को किसी पहर चोर छत के सहारे चढ़ कर नीचे उतर गये और जिस जिस कमरे में महिलाएं व पुरुष सोये थे उन कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दिया। जिस कमरे मे नयी शादी के लिए बनाए गये डाल के जेवर और दो और अन्य बहुओं के जेवर रखे थे उन सभी बक्सों को तोड़ कर आराम से सभी गहने और एक आलमारी में रखा पच्चीस हजार रुपये तथा दूसरे कमरे में रखा पंचानवे हजार रुपए लेकर पीछे के दरवाजे से निकल गये। घटना की जानकारी तब हुआ जब दिलीप तिवारी लगभग तीन बजे के करीब लघुशंका करने के लिए उठे।जब दरवाजा खोलने लगे तो वह बाहर से बंद था।वही अन्य महिलाओ का भी रूम बाहर से बंद कर दिया गया था।इसकी जानकारी बाहर सोए पुरुष सदस्यों को फोन कर बताया तब जाकर घर में बंद लोग बाहर निकले।जिन कमरो में समान रखा था उनके
दरवाजा खुला था तथा अंदर कमरे में सामान बिखरा था।जिस कमरे में गहने रखे थे उस कमरे की दशा देख महिलाएं दहाड़ मार रोने लगी।घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को भोर में ही दे दी गयी थी। पीड़ित ने बताया कि घर में रखा चार सोने का हार, चार नथिया, चार मंगटीका, चार सेट सोने की चूड़ी, 10 सोने की अंगूठी, तीन सोने की चेन, 10 सोने के झुमके, चार चांदी की पैजनी, चार चांदी का डाढा, चार हाथ शंकर और 10 जोड़ी पायल सहित लगभग एक लाख बाईस हजार नगद चोरी हुआ है।सूचना पर पहुची पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई और आवश्यक कारवाई का आश्वासन दिया।

Dainik Anmol News Team