Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

ओवरब्रिज का रेलिंग तोड़ पिकअप पच्चीस फूट निचे गीरी,चालक की मौत

बैरिया । रविवार की सुबह यूपी बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क पर स्थित ओवरब्रीज का रेलिंग तोड़ कर परवल लदा एक पिकअप पच्चीस फुट नीचे मांझी छपरा मुख्य मार्ग पर जा गिरा। दुर्घटना के समय पिकअप में सवार वाहन मालिक व दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा निवासी हरेराम सिंह तथा उनके पुत्र आलोक कुमार सिंह सहित चालक मांझी के दुर्गापुर गांव निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र अभिमन्यु कुमार सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए। पुल से नीचे पिकअप के गिरने की आवाज सुनकर काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पिकअप के केबिन में फंसे तीनो घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद शीशा तोड़कर बाहर निकाला। घायलों को दूसरे वाहन से मांझी पीएचसी में पहुंचाया गया। मांझी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में तीनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा पहुंचने के पूर्व ही चालक अभिमन्यु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि शेष घायल पिता पुत्रों को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर पीएमसीएच पटना के लिये रेफर कर दिया गया। उधर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया।
इनसेट-बाल बाल बचे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोग।
रविवार की सुबह लगभग पांच बजे घटी दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह महज संयोग ही था कि पुल के ऊपर तथा पुल के नीचे की सड़क पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले करीब एक दर्जन लोग दुर्घटना की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। यह महज संयोग ही था कि कोई भी राहगीर दुर्घटना के समय पिकअप की चपेट में नही आया। लोग कुछ ही दूरी पर टहल रहे थे अन्यथा कई लोग पिकअप के चपेट में आ जाते और तब दुर्घटना का स्वरूप इससे भी अधिक भयावह होता।

Dainik Anmol News Team