Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

नगर पंचायत के बाजार स्थित पानी टंकी से वर्षों से पानी आपूर्ति ठप

बैरिया । नगर पंचायत के बाजार स्थित पानी टंकी से वर्षो से उपभोक्ताओं का पानी आपूर्ति ठप होने से लोगो मे खासा आक्रोश है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पानी की आपूर्ति बाधित होने से हम लोगो को बोतल बंद पानी खरीदकर पीने के लिये मजबूर हैं। जो काफी महंगा पड़ता है और इसे सब लोग वहन नही कर पाते है। विवश होकर लोग आर्सेनिक युक्त नलका का पानी पीने को मजबूर है। लोगो का कहना है कि नगर पंचायत को अस्तित्व में आये वर्षो हो गये परंतु पानी टंकी से जलापूर्ति आज भी नहीं हो पा रही है। इस सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा से पूछे जाने पर बताया कि पानी टंकी विभागीय कारणों से बंद थी । अभी कुछ ही दिनों पहले नगर पंचायत को हैंडओवर हुआ है। भूमिगत पाइप पुराने एवं जर्जर हो गए हैं। आपूर्ति करने पर पाइप टुट जा रहें हैं। इसके लिए विभागीय स्तर पर शासन को अवगत कराया गया है। शासन से अनुमति मिलने पर नये सिरे से पाइप लाइन बिछाकर पानी की आपूर्ति शुरू किया जाएगा।

Dainik Anmol News Team