Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

वृद्धा आश्रम में वृद्ध माता पिताओं की सेवा करके, मदद संस्थान ने मनाया अपना पहला स्थापना दिवस

दुबहड़, बलिया। मानवता की सेवा के लिए बने मदद संस्थान की पहली वर्षगांठ गड़वार स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर मनाई गई। उनके दुख दर्द को साझा करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई गई।
9 जुलाई 2023 को बना मदद संस्थान अपने स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर गड़वार स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर वहां रह रहे बुजुर्ग माता-पिता के बीच पहुचकर उन्हीं लोगों से केक कटवाकर मनाया। वही उन लोगों को साड़ी गमछी धोती गंजी, फल मिठाई व नगद के साथ ही फ्रिज और वाशिंग मशीन भी उपलब्ध कराया गया । इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि मदद संस्थान ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में समाज के अनेक बेहद जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर उनकी यथासंभव मदद अपने समर्थ के अनुसार किया है । यह कार्य निरंतर मदद संस्थान करता रहेगा । उन्होंने मदन संस्थान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए एक-एक सदस्यों के प्रति धन्यवाद और आभार प्रकट किया । इस मौके पर मुख्य रूप से अरुणेश पाठक,प्रियंवद दुबे, पवन जी महराज, जितेंद्र उपाध्यय, नरेंद्र सिंह,अजीत सिंह विनीत सिंह सुजीत सिंह शंकर प्रसाद चौरसिया संजय सिंह हरेराम सिंह अनिल चौबे विवेक सिंह पवन गुप्ता विनोद पासवान सूर्य प्रताप यादव राजीव शंकर चतुर्वेदी संतोष उपाध्याय सुरेश पाठक, मुन्ना मिश्रा अजीत सिंह रमेश चतुर्वेदी अशोक गुप्ता समीर मिश्रा रितेश पांडे श्रवण कुमार पांडे डॉ हरेंद्रनाथ यादव बब्बन विद्यार्थी आदि लोग रहे संचालन रणजीत सिंह ने किया ।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:–

Dainik Anmol News Team