Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

काशी दास बाबा का पूजन धूमधाम एवं विधि विधान के साथ हुआ संपन्न, पंथी सुरेंद्र दास का चमत्कार देख अचंभित रह गए लोग

दुबहर,बलिया। क्षेत्र के मोहन छपरा (शिवरामपुर) गांव में यदुवंशियों के आराध्य देव श्री काशी दास बाबा का पूजनोत्सव सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों यदुवंशी गाजे-बाजे, ऊंट-घोड़े के साथ भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीकाशी दास बाबा का जयकारा लगाते हुए पूजन सामग्री लेकर पूजा में शामिल हुए।
पियरिया, गाज़ीपुर से आए पंथी सुरेंद्र दास ने पहले तो उपले में आग पैदा की, फिर खौलते दूध से पहले खुद नहाया, और बाद में 10 वर्ष के बच्चे को भी नहलवाया। पूरे दिन श्रीकृष्ण भगवान और उनके भक्त काशी दास बाबा की जयकारों से क्षेत्र गूंजता रहा। आयोजित विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके उपरांत बिरहा का आयोजन हुआ। गायिका लक्ष्मी प्रियदर्शी एवं गायक राम भरोसा के बीच बिरहा का मुकाबला हुआ। लोगों ने गीत संगीत का खूब आनंद उठाया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी, सांसद सनातन पांडेय के पुत्र रामेश्वर पांडेय, संजय उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता, स्व0 राजमंगल यादव के पुत्र रजनीश यादव, पिंटू जावेद, राजकुमार यादव, गोविंद यादव, अवधेश यादव, विष्णु देव यादव, रामेश्वर यादव, प्रधान मनीष पांडेय ‘गुड्डू’ सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:—

Dainik Anmol News Team