दुबहड़,बलिया। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने एवं लायन ऑर्डर मेंटेन करने के लिए दुबहर पुलिस पूरी तरह सक्रिय एवं तत्पर नजर आ रही है । एक तरफ जहां थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी विभिन्न चट्टी चौराहा पर चुनाव के कारण फोर्स कम होने के बाद भी पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहते हैं । वहीं यूपी बिहार को जोड़ने वाले जनेश्वर मिश्र सेतु के संपर्क मार्ग जनाड़ी एवं बेयासी ढाले के बीच तिराहे पर उच्च क्वालिटी का चार सीसीटीवी कैमरा लगवा कर क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं । सीसीटीवी कैमरा के लग जाने के कारण पुल के रास्ते तथा एन एच के रास्ते आने जाने वाले लोगों और वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी । क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:—