Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

गंगा  नदी ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत भी है: बाल संत धनुष दास जी महाराज

दुबहर, बलिया। क्षेत्र के त्रिदंडी स्वामी गंगा घाट पर बाल संत धनुष दास के अवतरण दिवस के अवसर पर लोक कल्याणार्थ गंगा पूजन, रुद्राभिषेक व गंगा आरती का आयोजन किया गया। पंडित अवनीश कुमार उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन-अर्चन संपन्न कराया।
गंगा आरती में क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर सबकी मंगल कामनाएं की। आरती से पहले उपस्थित श्रद्धालुओं ने घाट की साफ सफाई किया।
इस अवसर पर बाल संत धनुष दास जी महाराज ने कहा कि गंगा एक नदी ही नहीं, हमारी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत है। गाय, गंगा की रक्षा करना हम समस्त देशवासियों का परम कर्तव्य है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश पाठक, जयराम पाठक, वशिष्ठ मुनि पाठक, भाजपा नेता आदर्श पाठक, सर्वेश, विवेकानंद शर्मा, पिंटू पाठक, प्रियांशु, उमेश, सुनील, रामजी पासवान आदि मौजूद रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट:—

Dainik Anmol News Team