Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं द्वारा गंगा व घाघरा में लगाई डुबकी

बैरिया (बलिया)। मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं द्वारा गंगा व घाघरा में डुबकी लगाई गई । इस अवसर पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। दोकटी थाना इंचार्ज मदन पटेल मय फोर्स सती घाट शिवपुर घाट पर चक्रमण करते रहे। इस प्रकार पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं द्वारा भीषण ठंड में भी आस्था की डुबकी लगाई गई । वही बैरिया थाना क्षेत्र के दुबे छपरा, नौरंगा सहित अन्य जगहों पर कोतवाल धर्मवीर सिंह अपने हमराहियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय भूमिका में रहे। मांझी घाट घाघरा में लोगों ने भी डुबकी लगाकर स्नान ध्यान किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गरीबों में चावल तिल वह गुड़,चिउरा का दान भी किया। ऐसी मान्यता है कि इस त्यौहार पर दही चूड़ा गुड ब्राह्मणों को खिलाकर उन्हें दान दक्षिणा आदि देकर ही परिवार के लोग खाते हैं। यही परंपरा सदियों से चली आ रही है । इस मौके पर आज के दिन बच्चों व बड़ो द्वारा पतंग भी उड़ाया जाता है। स्नान घाटों पर पुलिस की मुस्तैदी बनी रही । साथ ही ग्राम प्रधान बहुआरा सुनीता देवी व ग्राम प्रधान मुरारपट्टी मुन्ना राम द्वारा घाटों पर साफ सफाई तथा व्यवस्था की गई थी। लालगंज चौकी इंचार्ज व थाना दोकटी इंचार्ज अपने सिपाहियों के साथ घाटों व घाट जाने वाले रास्तों पर चक्रमण करते रहे । मान्यता के अनुसार इसी दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष 14– 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं । विद्वान पंडितो का कहना है कि आज के दिन तिल और गुड़ का दान करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

Dainik Anmol News Team