Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

14 वर्षो के कठिन साधना के बाद मिला गुरु का आशीर्वाद, साधना हुआ पुरा

बैरिया , बलिया । 14 वर्षो के कठिन साधना को चादर डाल पूरा होने का संकेत दिये संतश्रीरोमणि स्वामी हरिहरानन्द जी । श्री खपड़िया बाबा आश्रम संकीर्तन नगर में रविवार को एक ऐसा वाक्या घटित हुई जिसे देख उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर्षित हो पूज्य स्वामी खपड़िया बाबा और श्री हरिहरानन्द नन्द जी के जय-जयकारे लगाने लगे ।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों श्री खपड़िया बाबा के निर्वाण दिवस पर आश्रम में तेरह दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ चल रहा है । रविवार को संतश्रीरोमणि स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज अपने नियमित व्यवस्था के अनुरूप भक्तों को दर्शनार्थ कुटिया पर उपस्थित थे । उनके कृपापात्र स्वामी कार्ष्णि विभु चैतन्य जी उर्फ बिरेन्द्र बाबा जो चौदह वर्षो से सिर्फ एक लंगोटी ही धारण करने का संकल्प लिए कठिन साधना कर रहे थे । भक्तों के बारम्बार आग्रह करने पर भी वे गर्मी , जाड़ा व बरसात में कभी भी वस्त्र अथवा विछावन का प्रयोग नही करते थे । उनका संकल्प था कि पूज्य स्वामी श्री हरिहरानन्द जी स्वयं ही उन्हें वस्त्र ओढ़ायेंगे तो वे वस्त्र धारण करेगें । चौदह वर्षो से कड़ाके की ठण्ड में उन्हें सिकुड़े हुये देख अक्सर भक्त गण भावुक व मर्माहत हो जाते थे । आज भक्तों के आग्रह पर स्वयं पूज्य स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज ने विभु चैतन्य उर्फ बिरेन्द्र बाबा को चादर ओढ़ा कर उनकी साधना पूरा होने के संकेत दिये । इस अलौकिक क्षण पर भक्त भावुक व हर्षित होकर जयजयकार करने लगे । गौरतलब है कि वर्षों पूर्व इसी तरह संतश्रीरोमणि स्वामी मुनिष्वरानन्द जी उर्फ खपड़िया बाबा ने भी स्वामी श्री हरिहरानन्द जी को चादर ओढ़ा कर अपना आशीर्वाद दिया था ।
इस अवसर पर बलिया सांसद बिरेन्द्र सिंह मस्त , धर्मवीर उपाध्याय, आनन्द द्विवेदी , डॉ0 हरीश सिंह , अमर सिंह , जितेंद्र उपाध्याय तथा रामशंकर यादव सहित सैकडों भक्तजन उपस्थित रहे ।

Dainik Anmol News Team