Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बीपीएससी से भूगोल प्रवक्ता के रूप में अरविंद कुमार यादव के चयन पर खुशी

सुखपुरा।लोग कहते है न कि कोशिश करने वाले की हार नहीं होती। इसी कहावत को चरितार्थ करते ग्राम चंवरी, पोस्ट खड़सरा निवासी राजनाथ के पुत्र अरविंद कुमार यादव। इन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर भूगोल प्रवक्ता पद पर 8वीं रैंक हासिल की हैं। अरविंद के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं, माता जी का देहांत कैंसर रोग के कारण वर्ष 2006 में हो गया, जिस कारण अपने छोटे भाई के साथ ननिहाल ग्राम घोसवती, पोस्ट खरहातार में रहकर स्नातक तक शिक्षा ग्रहण किए। छोटा भाई जो वर्तमान में मुंबई में लोको पायलट हैं कि पढ़ाई में आर्थिक बाधा आने के कारण प्राइवेट जॉब किए। जब भाई का कैंपस सेलेक्शन हुआ तो नौकरी छोड़कर प्रयागराज में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगे।
अपने लक्ष्य के प्रति लगन शील अरविंद ने यूपीपीसीएस की परीक्षा लगातार देते रहते हैं तथा कई बार मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार तक पहुंचे हैं। वर्तमान में महात्मा काशी विद्यापीठ वराणसी से पी एच डी कर रहे हैं। सिविल सर्विसेज की तैयारी के साथ साथ असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रवक्ता की भी परीक्षा देते रहते हैं।
इन्होंने भूगोल विषय में 8वीं रैंक लाकर अपने क्षेत्र तथा जिले का नाम रौशन किया हैं। इनके चयन पर परिवार सहित शुभ चिंतकों में खुशी का माहौल व्याप्त हैं। इनके पिता राजनाथ, नाना नंद जी, भाई अखिलेश तथा मामा रामजीत काफी खुश हैं। शुभ चिंतको में जुगुनू सिंह, अरुण, अशोक, सोनू, विनोद, अमिताभ, रवि और संजय आदि बहुत प्रसन्न हैं।

Dainik Anmol News Team