Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बलिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल समपन्न

बलिया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बलिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालकों का सेमीफाइनल के साथ ही बालक बालिकाओं का फाइनल हुआ जिसमें एक सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू एवं सुरेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा रहे।जब कि दूसरे सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि के रूप जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के प्रभारी आजमगढ़ निवासी बलराज सिंह , लालगंज के जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा ज्योति प्रताप सिंह रहे।
बालिका एवं बालक दो के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक नगर विधानसभा बलिया एवं यशस्वी परिवहन मंत्री उ०प्र० सरकार आदरणीय श्री दयाशंकर सिंह जी के छोटे भाई आदरणीय श्री धर्मेन्द्र सिंह जी एवं भारतीय जनता पार्टी बलिया के सभी नेता उपस्थित रहे .
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बलिया के जिलाध्यक्ष श्री सन्तोष कुमार पाण्डेय जी ने अपने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र , माला एवं बैज लगाकर स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए परिवहन मंत्री उ०प्र० सरकार आदरणीय श्री दयाशंकर सिंह जी का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा साथ ही हम सभी के बड़े भाई आदरणीय श्री धर्मेन्द्र सिंह जी की लागातार उपस्थित रहे, कार्यक्रम की व्यवस्था की भब्यता को बनाने के अतुलनीय योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया एवं राज्य सभा सांसद माननीय नीरज शेखर जी सदन में रहते हुए स्टेडियम में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता की जानकारी लेते भाजपा किसान मोर्चा बलिया एवं खिलाड़ियों को आशिर्वाद एवं सहयोग भेजने के लिए अपने दोनों नेताओं को भाजपा किसान मोर्चा बलिया के तरफ से हृदय से धन्यवाद देते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन है
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुर्व जिलाध्यक्ष श्री जय प्रकाश साहू जी ने कहा कि खेल से सम्पूर्ण शारीरिक मानसिक विकास होता है इस लिए सदैव खेल होते रहना चाहिए जो हमारे नेतृत्व की मंशा है.
मुख्य अतिथि आदरणीय श्री धर्मेन्द्र सिंह जी ने कहा कि एशियन गेम में 1990 में केवल एक गोल्ड मेडल मिला उसी समय भाजपा ने संकल्प लिया और आज एशियाई खेलों में हमारे सौ से अधिक मेडल मिले हैं. वर्तमान सरकार आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि हमारे गाँव की प्रतिभा को एवं संस्कृति को विश्व स्तर पर खेलो के माध्यम से लाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अभिजित तिवारी ने किया.
सेमीफाइनल पहला मैच अंकुर क्लब 54 एवं बसरिकापुर28 इस प्रकार अंकुर क्लब 26 अंको से विजयी रहा, दूसरा सेमीफाइनल एम एस क्लब 42अंक और नन्हे गंज 22 अंक इस प्रकार एम एस क्लब 20 अंको से विजयी रहा.
फाइनल मुकाबला बालिकाओं का रामनगर 29 एवं रेवती कस्तूरबा 12 अंक के बीच हुआ जिसमें रामनगर 17 अंको से फाइनल मैच में रामनगर की बालिकाओं ने विजय हासिल किया.
बालकों के फाइनल मुकाबले में एम एस क्लब 38 अंक और अंकुर क्लब 12अंक प्राप्त किया इस प्रकार एम एस क्लब 26 अंको से विजेता रहा. इस कार्यक्रम में जिला मंत्री अरूण सिंह वन्टू जी, राकेश ठाकुर जी, राजेश गुप्ता जी, अभिजित तिवारी बब्लू जी, योगेश सिंह जी , टुना सिंह, नितीश उपाध्याय, आशिष शर्मा, एवं कार्यकर्ताओं से हाल भरा रहा.

Dainik Anmol News Team