Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

एक पखवारा से बैरिया कस्बा स्थित चौकी प्रभारी विहीन

बैरिया बलिया। चौकी प्रभारी बैरिया के स्थानांतरण के एक पखवारा बाद भी बैरिया कस्बा स्थित चौकी पर प्रभारी विहीन रहना लोगों के समझ से परे हैं। बताते चले कि नगर पंचायत स्थित चौकी बैरिया के परिक्षेत्र में लगभग सात की संख्या में राष्ट्रीयकृत बैंक व सात की संख्या में पेट्रोल पंप है। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी चौकी प्रभारी सहित मातहत कर्मचारियों द्वारा की जाती है। एनएच पर स्थित बैरिया बाजार में जाम की एक अलग ही समस्या सुरसा की मुंह की तरह लगी रहती है। बाजार में स्थित अंग्रेजी,देशी व बियर की दुकानों पर दिन भर बिहारी मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा आम बात है। अभी पिछले दिनों ही एक फल व्यवसायी सरे शाम बदमाशों ने पॉकेट से झपट्टा मारकर रुपया निकालकर चलते बने। बैरिया चौकी पर सिपाहियों की संख्या मानक के अनुरूप नही होने से घटनाओं का बढ़ना लाजमी है ऐसे में प्रभारी विहीन चौकी क्षेत्र की सुरक्षा राम भरोसे ही है। प्रबुद्ध लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान पत्र के माध्यम से आकृष्ट कराते हुये बैरिया कस्बा की चौकी पर प्रभारी चौकी इंचार्ज की अविलम्ब तैनाती की जनहित में मांग की है।

Dainik Anmol News Team