Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

भोजपुरी भाषी विकास संघ के प्रयास ने लाया रंग ,कामायनी एक्सप्रेस अब चलेगी बलिया से

दुबहड़ड़ ,बलिया।वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया भोपाल जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस अब बलिया से चलेगी उक्त आशय की जानकारी भोजपुरी विकास संघ के संरक्षक श्री रविंद्र यति पार्षद एवं एमआईसी मेंबर नगर निगम भोपाल ने दी। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय ने लोकमान्य तिलक से वाराणसी के बीच चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस को बलिया तक का एक्सटेंशन संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं ।इस एक्सटेंशन के आदेश रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने जारी किए हैं ।आदेश में कहा गया है कि ट्रेन की एक्सटेंशन की तारीख भी जल्द घोषित कर दी जाएगी ।जानकारी के अनुसार 11071 एलटीटी वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस अपने वर्तमान समय दोपहर 11:50 पर ही रवाना होगी और अगली शाम 7:40 पर वाराणसी पहुंचेगी। 7:50 पर वाराणसी से रवाना होकर रात 10:40 बजे बलिया पहुंचेगी ।इसी तरह 11072 बलिया एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस दोपहर 12:45 बजे बलिया से रवाना होकर दोपहर 3 :50बजे वाराणसी पहुंचेगी। तथा वाराणसी से यह गाड़ी दोपहर 3:55 बजे रवाना होकर 11:10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ज्ञात हो कि इस गाड़ी को बलिया तक चलने के लिए भोजपुरी भाषी विकास संघ भोपाल के संरक्षक श्री रविंद्र यति जी, अध्यक्ष लक्ष्मण गिरि, महासचिव गंगासागर यादव एवं कोषाध्यक्ष गणेश सिंह द्वारा मांग रखी गई थी। इस गाड़ी को बलिया तक चलने से बलिया से भोपाल जाने वालों को काफी सहूलियत मिल जाएगी ।
दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट:-

Dainik Anmol News Team