Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बीडीओ ने दिये बोगस व अपात्र राशनकार्डों के सत्यापन का निर्देश

इंदरपुर ( बलिया) : बोगस, आयकरदाता, मृतक, विस्थापित, 5 एकड से अधिक भूमि, चार पहिया वाहन, सरकारी नौकरी, मकान में एसी , एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारक लाभार्थियों के राशनकार्ड का सत्यापन करने के लिये खंड विकास अधिकारी आफताब अहमद ने सभी सचिवों को दिया है। सचिवों ने राशनकार्डों का सत्यापन भी शुरु कर दिया है। इसके लिये उपजिलाधिकारी रसडा व बिल्थरारोड ने बीडीओ नगरा को पत्र जारी किया था। एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बीडीओ ने सचिवों को जारी पत्र में कहा है कि सचिव अपने संबंधित ग्राम पंचायत के कोटेदार से उक्त राशनकार्डों की सूची प्राप्त कर सत्यापन आख्या नोडल अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पत्र में कहा है कि 6 माह में राशन प्राप्त नही कर रहे राशनकार्ड धारकों का सत्यापन कराये जाने की स्थिति तथा सत्यापनोंपरान्त बोगस अपात्र पाये गये राशनकार्डों को निरस्त किये जाने की समीक्षा की गई है। इस क्रम में अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत निर्धारित मानकों के अनुसार अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के लाभार्थियों को राशनकार्ड निर्गत हैं। प्राय: यह शिकायत प्राप्त होती है कि प्रचलित राशनकार्डों में अपात्र यूनिट भी शामिल हैं। ऐसे अपात्र लाभार्थियों का सत्यापन कर उनका चिन्हांकन करते हुए कार्ड निरस्त कर उनके स्थान पर वास्तविक रुप से पात्र लाभार्थियों का चयन करके उन्हें लाभान्वित किया जाना आवश्यक है।

Dainik Anmol News Team