Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

गाजे-बाजे के साथ निकली राम जी की बारात, जगह -जगह लोगों ने स्वागत कर कराया जलपान

दुबहड़, बलिया। शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा में आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर रविवार की रात राम विवाह का मंचन किया गया। राजा दशरथ, राजा जनक एवं विश्वामित्र की उपस्थिति में शतानंद ने राम सीता विवाह की सारी रस्में अपने वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न कराई। रविवार की सुबह रामलीला स्थल से मनोहारी झांकी व गाजे-बाजे के साथ राम की बारात निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने बारात का स्वागत किया। इस दौरान शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी ढाले पर डॉक्टर हरिहरनाथ पांडे ,सुनील पाठक, पन्नालाल गुप्ता ,आनंद पांडे ,वशिष्ठ यादव, चंदन शर्मा तथा उधर नगवा गांव के हर गली मोहल्ले के लोगों ने अपने दरवाजे पर बारात की अगवानी की, स्वागत किया है, राम चारों भाई का चरण पखारा, आरती उतारी, एवं समस्त बारातियों को जलपान कराकर विदाई की। आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच स्थल से निकली बारात बंधु चक, बुल्लापुर ,दादा के छपरा, बैजनाथ छपरा, बेयासी , कन्हाई मठ ,हरलाल छपरा, होते हुए रामलीला स्थल पर पहुंची। जहां रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा राम विवाह का मंचन संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत-” आपन खोरिया बहारs ए जनक बाबा आवतारे दुल्हा दामाद हो … गाकर उपस्थित लोगों को खूब आनंदित किया।राम की भूमिका में सिद्धार्थ पाठक, लक्ष्मण की शौर्य चौबे, भारत की अनिकेश तिवारी, शत्रुघ्न की श्रेयांश पाठक, सीता की बाल गायक अमन दुलारा, दशरथ की भूमिका में जितेंद्र का पाठक, जनक सुनील पाठक, विश्वामित्र विश्राम तिवारी, सदानंद की भूमिका में अनिल पाठक रहे। राम विवाह मंचन को सफल बनाने में हरे राम पाठक, लालू ,जागेश्वर मितवा, संतोष यादव आदि लोग लग रहे।
दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट–

Dainik Anmol News Team