Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

थाना अध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक कर, धनतेरस, दीपावली एवं छठ का त्यौहार शांति एवं भाईचारा के साथ मनाने की अपील की

दुबहड़, बलिया। छठ ,धनतेरस, दीपावली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर दुबहड़ थाने की पुलिस द्वारा थाना अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों तथा लक्ष्मी पूजा एवं छठ पूजा के कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने छत धनतेरस , एवं दीपावली जैसे पवित्र त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्योहार हमें आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द का संदेश देते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश का हवाला देते हुए बताया कि लोग आपसी सौहार्द भाईचारा एवं शांति के साथ त्योहार मनाए ।किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे ।यदि किसी को कोई परेशानी हो या कहीं कोई अप्रिय और संदेहात्मक स्थिति दिखाई दे तो अभिलंब फोन द्वारा मुझे सूचित करें। कहा कि लक्ष्मी पूजा तथा छठ घाटों पर मूर्ति स्थल के आसपास आग बुझाने की व्यवस्था, बिना जोखिम पूर्ण लाइट डेकोरेट की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। मूर्ति विसर्जन के समय छोटे-छोटे बच्चे घाटों पर नहीं जाएंगे ।इस मौके पर उप निरीक्षक हनुमान प्रसाद चौहान ,मनोज कुमार, बलदेव गुप्ता टप्पू, धर्मेंद्र यादव भुवर ,प्रभात पांडे, भगवान चौधरी ,मनीष गुप्ता, राजनाथ यादव, विनोद भारती, राजेश वर्मा ,तेज नारायण प्रजापति, राहुल प्रजापति, इजहार अंसारी आदि उपस्थित रहे।
दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट–

Dainik Anmol News Team