Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का हुआ शुभारंभ

सुखपुरा।क्षेत्र के कुम्हीया में गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। ग्रामीणों, शिक्षकों और छात्रों ने पंच प्रण की अवधारणा स्वीकार करने की शपथ ली। गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के तहत कुम्हीया के प्राथमिक विद्यालय परिसर से भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा विद्यालय परिसर शुरू हुआ जो प्रत्येक घर में पहुंचकर मिट्टी व चावल घड़ा में इकट्ठा किया गया।
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए कहा की इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को याद करके उनका सम्मान करना है। विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना भरना ही इसका उद्देश्य है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,जिला मंत्री अशोक यादव,कौशल सिंह,अंजय गुप्ता,रामनरायण उपाध्याय,गोलू उपाध्याय,चन्द्रभानू गुप्ता, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश सिंह,
संजय गुप्ता, विश्राम प्रजापति, अंशुमान उपाध्याय, अभिषेक गुप्ता, नितेश राजभर, केशव उपाध्याय, आदि लोग रहे।

Dainik Anmol News Team