Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

बैरिया बाजार का 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जला, बाजार दो दिन से अंधेरे में

बैरिया बलिया। स्थानीय कस्बा स्थित बाजार को विद्युत आपूर्ति करने वाला 400 सौ केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार की शाम को जल जाने से कस्बा सहित बाजार अचानक अंधेरे में हो गया। बाजार के ट्रांसफार्मर के बार बार जलने से व्यापारियों में विद्युत विभाग के प्रति खासा आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि इस भीषण भारी गर्मी में पूरे दिन बिजली आपूर्ति न होने से हमारे स्वास्थ्य सहित व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सामान की खरीदारी के लिये लोग दुकानों में सड़ी व भीषण गर्मी होने की वजह से दूर से किनारा कर ले रहे हैं। बिजली से संचालित होने वाले उपकरण आदि की दुकान बिजली न होने से बंद के कगार पर हो गयी है। बाजारों में दिन में ही सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्राहक बिजली आपूर्ति न होने की जानकारी मिल जाने से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। कपड़ा व्यापारी आनंद वस्त्रालय के प्रोपराइटर आनंद सिंह ने बताया कि बिजली सप्लाई न होने से बाजार से ग्राहक नदारद हैं। हम लोगो की मजबूरी है कि दुकान पर बैठकर आते जाते लोगों को देखकर समय काटना है। मजबूरी में ग्राहक दुकान में बैठ रहे हैं वह भी जैसे तैसे एक आध सामान की खरीदारी करते करते पसीने से सराबोर होकर भागने पर मजबूर हो जा रहे हैं। दाद में खाज का काम भीषण गर्मी में बिजली का न होना कर रहा है व्यापारियों ने बिजली विभाग के शीर्ष अधिकारियों को चेताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर अति शीघ्र नही बदला जाता है तो हम व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को बंद करके सड़क पर उतरने को विवश होंगे।

Dainik Anmol News Team