Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

सुखपुरा के शहीद स्मारक पर शहीद दिवस ध्वजारोहण के साथ मनाया गया

सुखपुरा । बड़ी-बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने व राष्ट्र के नवनिर्माण की बड़ी जिम्मेदारी आज के युवाओं की है। युवा आगे बढ़े और बिना किसी भेदभाव के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र के नवनिर्माण का संकल्प लें। भारत माता की भी यही पुकार है। यह बातें वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम विचार पांडे ने बुधवार को सुखपुरा के शहीद स्मारक पर आयोजित शहीद दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। कहा कि किसी भी राष्ट्र व समाज की पहचान उसके पुरखों से होती है। गुलामी की बेड़ियों में जकड़ी भारत माता जब आजादी के लिए कराह रही थी तो हमारे पुरखो ने बिना किसी भेदभाव के अपने खून से राष्ट्र को आजाद कराया। इन्हीं की शहादत में हम आज यहां उनको याद कर रहे हैं। इनकी कुर्बानी हमें युगो युगो तक प्रेरणा देती रहेगी। आज का यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। इसे बराबर याद रखने की जरूरत है। बच्चों को यह शहीद स्मारक देश के लिए कुछ कर गुजरने की बराबर प्रेरणा देता रहेगा।


इसके पूर्व सेनानी रामविचार पांडे ने वंदे मातरम, भारत माता की जय के गगनभेदी नारे के बीच शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि करने वालों में विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह, कांग्रेस नेत्री उषा सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, राहूल सिंह,जनार्दन उपाध्याय, अनिल सिंह , जितेन्द्र प्रताप सिंह,दिना नाथ सिंह, रोहित सिंह,
विजय सिंह, रमाशंकर यादव आदि लोग रहे।

Dainik Anmol News Team