Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

विद्युत आपूर्ति बदहाल होने से उपभोक्ताओं का आक्रोश बढा

बैरिया बलिया। विद्युत उपकेंद्र बैरिया से विद्युत आपूर्ति बदहाल होने से उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित होने की शिकायतें ऑन लाइन व ऑफ लाइन करने के बावजूद जहां ऑन लाइन शिकायत को कुछ ही समय मे उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज कर निस्तारित करने का झूठा संदेश भेजकर अपनी जिम्मेदारी को दिखाने का विभाग ढोंग करता है तो ऑफ लाइन शिकायत को फीडर पर तैनात अधिकारी जर्जर तार का हवाला देकर अपनी कर्तव्य निष्ठा को पूरा कर लेते है। ऐसे में उपभोक्ता अपने ठगा महसूस करते हैं। विद्युत उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि बैरिया विद्युत उपकेंद्र की जर्जर व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति की बदहाली से निजात दिलाने में सहयोग करें।

Dainik Anmol News Team