Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार

लालगंज। थाना दोकटी जनपद बलिया पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी से संबंधित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार । कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल सहित 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस .315 बोर व 01 अदद अवैध चाकू बरामद । तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दो को चालान न्यायालय किया गया।तीसरे का तलाश जारी है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस.आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल मार्गदर्शन में कोड़हरा ढाला पर चौकी प्रभारी लालगंज जय प्रकाश द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कृष्णानगर ढाला पर खड़े दो व्यक्तियों के पास चोरी की 02 मोटरसाईकिल हैं जिनको बेचने हेतु ले जा रहे है । यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है । उक्त सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी जय प्रकाश ने कृष्णानगर ढाला पर पहुंच गए ढाले पर खड़े दो व्यक्ति जिनके पास दो मोटरसाइकिलें थी पुलिस को देख भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया जिनका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो दोनो ने अपना नाम 1.नियाज अंसारी पुत्र आस मोहम्मद निवासी रकबा टोला थाना बैरिया जनपद बलिया 2.बबलू अली पुत्र शहाबुद्दीन निवासी बैरिया ( धर्म टाकिज के पास ) थाना बैरिया जनपद बलिया बताये। तथा जामा तलाशी से अभियुक्त नियाज अंसारी उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त बबलू अली के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाईकिल क्रमशः 1. हीरो स्पेलेण्डर प्लस 2. एचएफ डीलक्स बरामद हुयी जिसके बारे में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि हमलोग व दोकटी के रहने वाले सूरज सोनी पुत्र परमात्मा सोनी तीनो लोग मिलकर गाड़ियो की चोरी करते हैं तथा उनके नम्बर प्लेट बदल कर बेच देते हैं। लेकिन आज चोरी की दो गाड़ियो को ले बेचने के ले जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

Dainik Anmol News Team