Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

स्वर्गीय बलराम सिंह स्मारक दिघार गढ़ में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

बैरिया ।स्वर्गीय बलराम सिंह स्मारक दिघार गढ़ के प्रांगण में शुक्रवार को एक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें प्रबंध समिति के सदस्यों ने अभिभावकों से विद्यालय में पठन-पाठन को और कैसे बेहतर बनाने पर सुझाव लिया गया । पूर्व ग्राम प्रधान पियरौटा मुन्ना सिंह ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं। इनकी शैक्षणिक व्यवस्था जितनी मजबूत होगी। उतना ही हमारा देश मजबूत होगा ।प्रबंध समिति के सदस्य सुरेंद्र नाथ पांडे ने सभी अभिभावकों से निवेदन किया कि महाविद्यालय के आने जाने वाले संपर्क मार्ग पर कुछ लोग गंदगी फैला देते हैं । और जिस पूरे क्षेत्र की बदनामी होती है। कई गांव के बच्चे और बच्चियों विद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं। और रास्ते की गंदगी की शिकायत करते हैं। हम लोगों ने कई बार आसपास के लोगों से निवेदन किया कि संपर्क मार्ग पर गंदगी न फैलाए ।आप लोगों से भी निवेदन कर रहे हैं कि आप लोग भी लोगों में जागरूकता की तहत यह बात बताएं। क्योंकि विद्यालय और मंदिर सार्वजनिक स्थान होता है। और उसको साफ सुथरा व स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर संजय कुमार तिवारी ,उर्फ पुतुल तिवारी ,सुरेश मिश्रा, परमात्मा नंद पांडे, डॉक्टर श्री प्रकाश पांडे ,मिथिलेश सिंह, जीतन सिंह ,दिलीप श्रीवास्तव ,श्याम लाल ,ललन चौधरी, छोटक पासवान, दर्जनों अभिभावक गण मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team