Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का 40 वा स्थापना दिवस मनाया गया

बैरिया बलिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का 40 वा स्थापना दिवस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में गड़वार के डवकरा हाल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज योगी बी0के0 सुशांत भाई स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार दिल्ली राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान रहे ।विशिष्ट अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सौरभ कुमार व राज योगी बीके अजय भाई रहे । प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व प्रदेश अध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष द्वारा स्वर्गीय बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिया गया । उसके बाद जिले के सभी तहसील अध्यक्ष गण अपनी पूरी टीम के साथ संगठन के संस्थापक बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में ग्रामीण पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मबल और मनोबल के साथ अध्यात्म बल के साथ पत्रकारिता ही सार्थक पत्रकारिता होती है । ग्रामीण पत्रकार देश कि पत्रकारिता की रीढ़ है। ग्रामीण पत्रकार समाज को हमेशा ही कुछ देता है । क्योंकि ग्रामीण पत्रकार बिना वेतन के पत्रकारिता करते हुए मिशन समझकर गांव ,कस्बे के गरीब से गरीब व्यक्ति के समस्याओं को शासन तक पहुंचाता है। ग्रामीण पत्रकार कलम के माध्यम से शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाता है। बावजूद इसके ग्रामीण पत्रकार को शासन-प्रशासन और संस्था के तरफ से कुछ भी सहयोग न मिलना आज के परिवेश में न्याय उचित नहीं है । परिणाम स्वरूप आप सभी पत्रकार साथी सेवा भाव की तरह पत्रकारिता करें और समस्त ग्रामीण पत्रकार राजयोग मेडिटेशन कर अपने आत्मबल , मनोबल को बढ़ाएं और अध्यात्म से जुड़कर अपने आप को शक्तिशाली बनाए।
इसके बाद सफलता आपके साथ होगी । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश में संख्या बल के हिसाब से सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है। ग्रा0प0ए प्रदेश के सभी जनपदों के तहसील व ब्लाक स्तर तक संगठन को मजबूत बनाया है। इस दौरान सिकंदरपुर तहसील अध्यक्ष धीरज कुमार मिश्रा, बासडीह तहसील अध्यक्ष कैलाशपति सिंह डब्लु,बैरिया के तहसील अध्यक्ष गुप्तेश्वर पाठक , सदर तहसील के अध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा , रसड़ा
तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी , बेल्थरा के तहसील अध्यक्ष राजू राय सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया । इस दौरान डा0 विनय कुमार सिंह, संरक्षक बसंत पांडे, अनिल केशरी, कृष्ण मुरारी पांडे, ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह, पुर्व ब्लाक प्रमुख बंश बहादूर सिंह, शैलेन्द्र बर्मा, ललन गुप्ता, प्रदीप राय ,अनिल सिंह,वीरेंद्र सिंह,बीर बहादुर सिंह,हरेराम सिंह, प्रभुनाथ सिंह,संतोष तिवारी, अजय पांडेय, पप्पू जी, नित्यानंद, प्रभुनाथ सिंह सहित जनपद के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी ने किया ।

Dainik Anmol News Team