Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

जनपदीय संस्कृत प्रतिभा खोज का आयोजन

चन्दौली। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ भाषा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होने वाली है। जनपद स्तर की प्रतियोगिताएं 28 अगस्त से 11 सितंबर के मध्य आयोजित की जायेंगी, जिसमें संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं संस्कृत वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

दिनांक व स्थान की सूचना पंजीकृत छात्रों को एसएमएस अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी। संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागी संस्कृत का कोई भी गीत गा सकता है। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में संस्कृत से सामान्य प्रश्न पूछे जाएंगे सर्वाधिक उत्तर देने वाला प्रतिभागी विजयी होगा इसी प्रकार वाचन प्रतियोगिता में प्रतिभागी को पुस्तक का वाचन करना होगा।
इन प्रतियोगिताओं में किसी भी विद्यालय के किसी भी विषय को पढ़ने वाले कक्षा 6 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं। जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: ₹1000, ₹800 एवं ₹700 का पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे एवं प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी मण्डल स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। अन्य 10 प्रतियोगिताओं में से कुछ मंडल स्तर पर एवं कुछ केवल राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं हैं। किसी भी स्तर के लिए आवेदन व पंजीकरण निःशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए जनपद संयोजक – पं० विशाल मिश्रा जी से सम्पर्क कर सकते हैं अथवा संस्थान की वेबसाइट upsanskritpratibhakhoj.com पर भी विस्तृत विवरण उपलब्ध है।

जनपद संयोजक- पं. श्री विशाल मिश्रा
प्राचार्य
श्री आदि विश्वेश्वर वेद पाठशाला एवं (वेद रक्षण सेवा समिति) ग्राम ह्रदयपुर नियर हथेरवा पावर हाउस पोस्ट रेलवे कालोनी मुगलसराय जनपद चन्दौली उत्तर प्रदेश 232110
सम्पर्क सूत्र – 9140779703

Dainik Anmol News Team