Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ सुखपुरा इंटर कालेज में, शिविर चलेगा 16 से 25 जुन तक

सुखपुरा (बलिया)।93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 283 इन दिनों सुखपुरा इंटर कॉलेज सुखपुरा बलिया पर आयोजित है। यह शिविर 16 जून से 25 जून तक चलेगा। इस शिविर में जनपद के विभिन्न कालेजों से 434 कैडेट भाग ले रहे हैं। इसमें जूनियर और सीनियर दोनों डिवीजन के कैडेट्स है। इसमें छात्र कैडेटों की संख्या 323 तथा छात्राओं की संख्या 111 है। शनिवार को कैंप का औपचारिक उद्घाटन बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एम हनुराव के द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन उद्बोधन में उन्होंने कैंप में आए, सभी कैडेटों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी बटालियन द्वारा कैडेटों को सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कैंप के दौरान कैडेटों को मैप रीडिंग, फायरिंग, ड्रिल, आव्सटिकल ट्रेनिंग आदि जैसे प्रशिक्षण दिए जाएंगे ।उन्होंने कैडेटों को गर्मी को देखते हुए अधिक से अधिक पानी पीने और स्नान करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर वक्त अपने पास बोतल की पानी जरूर रखें। तथा विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रशिक्षण शिविर से कैडेटों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जिसका लाभ उन्हें एनसीसी की परीक्षा और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में मिलेगा। इस अवसर पर कैप्टन अजय प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट कमलाकांत, सीटीओ पंकज कुमार, सूबेदार मेजर देवेंद्र प्रसाद, सूबेदार सचिन कुमार तथा ट्रेनिंग जेसीओ दिगंता गुरुंग एवं बटालियन के अन्य सैनिक और सिविल स्टाफ मौजूद रहे।

Dainik Anmol News Team