Please assign a menu to the primary menu location under menu

Uncategorized

गड्ढे का गन्दा संडा़धायुक्त पानी, गांव के गलियों एवं रास्ते पर फैलने से लोगों का जीना हुआ मुहाल

दुबहड़, बलिया। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोड़हरा के पश्चिमी में उत्तरी छोर पर स्थित सार्वजनिक तालाबनुमा गड्ढे का गंदा एवं संक्रामक पानी गांव की गलियों, सड़कों एवं लोगों को घरों में घुसने के कारण ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। तालाबनुमा गड्ढे का गंदा एवं संक्रामक पानी ग्रामीणों के घरों में घुसने के कारण नारकीय स्थिति पैदा हो गई है। प्रत्येक बरसात के मौसम में तो कई लोग अपने अपने घरों और गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं ।ज्ञात हो कि तलाबनुमा गड्ढे पर गांव के ही कुछ कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सहन बना लिया गया है और उन्हीं लोगों द्वारा गड्ढे की साफ सफाई में कानूनी व्यवधान पैदा कर विकास को अवरुद्ध किया जा रहा है। इस संबंध में घोड़हरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने दर्जनों बार आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन सार्वजनिक गड्ढे की साफ सफाई में शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया। घोड़हरा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार भारती ने शासन प्रशासन के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सार्वजनिक गड्ढे की साफ सफाई एवं सुंदरीकरण कराने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री भारती ने थाना प्रभारी से भी मिलकर सहयोग मांगा है।
दुबहड़ से पन्नालाल गुप्ता की रिपोर्ट–

Dainik Anmol News Team